Hindi Jokes

निगाहें तेज होती है..

पिता - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
पुत्र - वाह पिताजी , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?




शादी क्यों नहीं की...
विवाहित ( अविवाहित मित्र से कहा ) - मित्र आपने अभी तक शादी क्यों नहीं की ?
अविवाहित ( मुस्कराते हुए ) - जाको राखे साइयां , मार सके ना कोय |




भविष्य जानना चाहती हैं..
ज्योतिषी ( रीता से ) अच्छा तो आप अपने प्रेमी का भविष्य जानना चाहती हैं ?
रीता -जी नहीं , उसका भविष्य तो मेरे हाथ में है | आप उसके अतीत के बारे में बताइए |




छक्के छुडाना देना....
शैलेश का बेटा मां से बोला - अम्मा , तुम भी पिताजी की तरह क्रिकेट में छक्के लगा सकती हो ?
मां - बेटा ! छक्के लगा तो नहीं सकती , तुमारे पापा के छक्के जरुर छुडा सकती हूं 


 

आपकी कार में कोई खराबी तो नहीं हैं..

ग्राहक ( कार विक्रेता से ) क्यों भाई साहब , आपकी कार में कोई खराबी तो नहीं हैं ?
कार विक्रेता - और तो सब ठीक है , पर हॉर्न को छोडकर सब कुछ बजता है |



 

नदी , राजेश और अध्यापक जी..

अध्यापक ( राजेश से ) - नदी में नहाते समय मुंह किस तरफ रखना चाहिए ?
राजेश - सर , किनारे पर रखे हुए कपडों की तरफ |


 

दो मंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे थे..

दो मंत्री हेलीकॉप्टर में बैठे बाढग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे थे |
पहला मंत्री - अगर मैं यहां से 50 रुपये का नोट फेंक दूं तो लोग खुश होंगे |
दूसरा मंत्री - अगर मै यहां से सौ रुपये का नोट फेंक दूं तो लोग और भी अधिक खुश होंगे |
दोनों की बेतुकी बातें सुनकर पायलट चुप न रह सका , वह खीझकर बोला - अगर मैं तुम दोंनों को यहां से उठाकर नीचे फेंक दूं तो लोग कितने खुश होंगे |

 

तेरे सिर पर घास..

बच्चे -( एक बूढे को चिढाते हुए ) ताऊ रे ताऊ , तेरे सिर पर घास |
बूढा - ओह , तभी गधे मेरे पीछे पडे हुए है | 



 

आज स्कूल का खेल खेंले..

लडका ( पिता से ) पापा, चलो , आज स्कूल का खेल खेंले |
पिता - लेकिन मै अध्यापक बनूंगा |
लडका - तो आज मैं गैरहाजिर हूं |


 

यह घर मेरे पिता की बदौलत है..

पत्नी ने बडे गर्व से पति से कहा -यह घर मेरे पिता की बदौलत है , ये फर्नीचर , ये कपडे , ये गहने , ये बर्तन सब उनके दिए हुए है | तुम्हार है ही क्या यहां ?
पति- ठीक है |
पत्नी - ( रात के समय में ) सुनिए-सुनिए घर में चोर घुसे है ,पत्नी ने पति को जगाया |
पति - मेरा इस घर में है ही क्या ? सब तुम्हारा ही तो है | करवट बदल कर सो गया |



 

अमरीका जाने की सोच रहा हूं..

एक मित्र - अमरीका जाने की सोच रहा हूं , कितना पैसा लगेगा |
दूसरा मित्र - एक भी नहीं , सोचने का कोई पैसा नही लगता |


 

बेटा , सबसे बडा दान कौनसा..

पुरोहित जी ( नेता के बेटे से ) - बेटा , सबसे बडा दान कौनसा -सा होता है ?
नेता का बेटा - पुरोहित जी , मेरे पिताजी कहते है कि आज के युग में सबसे बडा दान मतदान है |


 

आपकी हॉबी क्या है..

श्याम- आपकी हॉबी क्या है ?
राम - घुडसवारी |
श्याम- पिछली बार कब घोडे पर बैठे थे ?
राम - करीब चार वर्ष पहले अपनी शादी के अवसर पर |


तुजे तो घोडे गिराया है..

घोडे से गिरते ही उसके सवार के मुंह से आवाज निकली - हे भगवान ! तुने क्या किया ?
राहगीर- चोट के लिए भगवान से शिकायत कर रहा है , तुझे तो घोडे ने गिराया है , शिकायत भी उसी से करे ना 



दो पीली रेखा है...

ट्रेफिक पुलिस -इस पीली रेखा का मतलब है कि यहां पर कार खडी करना सख्त मना है | महिला -मगर पिछले चौराहे पर तो दो पीली रेखा है | पुलिस -उसका मतलब है कि वहां कार खडी करना सख्त से सख्त मना है |


वापस लौटकर जा रहा हूं ..

एक रोगी काफी देर तक दवाखाने में डॉक्टर की प्रतीक्षा करता रहा | अन्त में ऊबकर उसने एक चिट लिख दी - मै अपनी स्वाभाविक मौत मरने के लिए वापस लौटकर जा रहा हूं , और घर चल दिया |


जूता बहुत आवाज करता है

प्रेमिका - चलते वक्त तुम्हारा जूता बहुत आवाज करता है , शायद यह चोरी का है ? प्रेमी - अगर ऐसा होता , तो कोट , पतलून तथा टोपी से भी ऐसी आवाज आना चाहिए | 


एक लडका मेरा पीछा कर रहा था

1. टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई? लड्की -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था | टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था , फिर लेट कैसे हो गई ? लडकी - सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था |



अनाथालय के लिए क्या सेवा कर सकते है

अनाथालय संचालक ने एक सेठ से कहा सेठजी आप अनाथालय के लिए क्या सेवा कर सकते है | सेठ -श्रीमान में अपने चारो बच्चो को अनाथालय में भिजवा दूंगा |


धीरे चलाया कर , मरवा डालता आज तो ..

तीन शराबीयों ने एक टैक्सी रोकी |
टैक्सी ड्राइवर ने गाडी खडी करके जोर से एक्सींलेटर दबाया और गाडी बंद कर दी, साहब हम पहुंच गए |
पहले ने उसे पैसे दे दिए |
दूसरा बोला - थैंक्यू |
तीसरे ने एक थप्पड मार दिया |
ड्राइवर ने डर कर सोचा , इसे पता चल गया क्या !
तीसरे कहा - धीरे चलाया कर , मरवा डालता आज तो |


एक रुपया दे दो बाबा ..

भीख मांगने का तरीका , फकीर - एक रुपया दे दो बाबा |
आदमी - शर्म नहीं आती है , इतने हट्टे-कट्टे नौजवान हो काम क्यों नहीं करते हो , भीख क्यों मांगते हो ?
फकीर - अच्छा , फिर अपनी बहन का रिश्ता दे दो |



सब्जी वाली रोटी लाना..

लडका और लडकी एक रेस्टोरेंट गए |
वेटर - मैम , आप कुछ लेंगी |
लडकी - भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना |
वेटर - क्या ??
लडका - गांव से आई है , पिज्जा मांग रही है |


 

सूरज न निकले तो क्या होगा..

एक छोटा बच्चा , दूसरे बच्चे से - अगर दिन में सूरज न निकले तो क्या होगा ?
दूसरा बच्चा - बिजली का बिल बढ जाएगा |


 

मैकप करके आती हुं..

महिला - डॉक्टर साहब , एक्स- रे , करवाना है |
डॉक्टर - ( महिला से ) ठीक है तैयार हो जाओ |
महिला - पर ! डॉक्टर साहब एक्स-रे कैसे करते है ?
डॉक्टर - फोटो खिचते है , ठीक उसी तरह |
महिला - ठीक है , मैं अभी मैकप करके आती हुं |


 

घर में शेर घुस आया था ..

अध्यापक ने छात्र से कहा- आज रात में मेरे घर में शेर घुस आया था | मैंने उसके ऊपर ठंडा पानी डाल दिया , तब वह डर की वजह से भाग खडा हुआ |
छात्र - आप बिलकुल ठीक कह रहे हैं | वह खांसता हुआ मेरे पिताजी से खांसी की दवा मांग रहा था 


 

केवल दो बार गरम पानी से नहाया हूं..

बेटा - पिताजी ! इन सर्दियो में मैं केवल दो बार गरम पानी से नहाया हूं |
पिता - तो बाकी दिन ठंडे पानी से नहाए हो क्या ?
बेटा - नहीं , बाकी दिन तो मैं नहाया ही नहीं | 


 

एक शराबी सडक पर जा रहा था..

एक शराबी सडक पर जा रहा था | अचानक फिसलकर वह कीचड में गिर गया | उसी वक्त बिजली चमकी तो शराबी बोला -हे भगवान एक तो पहले कीचड में गिरा दिया और अब फोटो भी खींच रहे हो | 



 

समय की पहचान..

दर्शक - नेता जी आप बहुत लम्बा भाषण दे चुके हौ? नेता जी - क्षमा करे ! मैं बहुत देर तक बोलता रहा , दरअसल में आज मेरे हाथ में घडी नहीं थी | दर्शक - नेता जी आपके पीछे दीवार पर कैंलेंडर तो टंगा था |


 

शादी की बात पूर्णतः गुप्त रखेंगे..

प्रेमी - प्रिय ! अभी हम अपनी शादी की बात पूर्णतः गुप्त रखेंगे | प्रेमिका - नहीं मै यह बात अपनी सहेली मंजरी को अवश्य बताऊंगी , क्योंकि वह कहती थी तुमसे कोई बेवकूफ ही शादी कर सकता है | 


 

खून निकल रहा है..

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा - मां ! चाकू से मेरे पैर की उगली कट गई है , खून निकल रहा है |
मां ने कहा - तो खून रुकने तक बाहर ठहरे रहो , मैने अभी-अभी फर्श साफ किया |


 

दिन में तारे किस समय..

अध्यापक ने छात्र से पूछा - बताओं बच्चों ! दिन में तारे किस समय दिखाई देते है ?
एक छात्र ने उत्तर दिया - जब तमाचे पडते है |



 

दूसरे भाइयों के मूंछे नहीं..

एक स्कूल में तीन भाई पढते थे | इंस्पेटर ने मुआयने के वक्त सबसे छोटे भाई से पूछा - तुम्हारे दूसरे भाइयों के मूंछे नहीं है | पर तुम्हारें क्यों है , जबकि तुम सबसे छोटे हो ?
छोटे भाई ने जवाब दिया - मेरी शक्ल पापा पर है और उन दोनों की शक्ल मां पर है |


 

बडी लडाई के बारे में जानते हो..

अध्यापक ने रमेश से पूछा - क्या तुम किसी बडी लडाई के बारे में जानते हो ?
रमेश ने कहा - जी हां , लेकिन बात यह है कि मम्मी ने घर की बातें बाहर बताने से मना किया है |


 

तुम कक्षा में सबसे पीछे हो..

अध्यापक ने उरेश से कहा - सुरेश ! तुम कक्षा में सबसे पीछे हो ?
सुरेश ने कहा - नहीं मास्टरजी | मेरे पीछे दीवार भी है |


 

इम्तहान में जीरो मिला..

एल के जी के बच्चे को इम्तहान में जीरो मिला |
पिता - ( गुस्से से ) यह क्या है ?
बच्चा - पापा , मैम के पास स्टार खत्म हो गए तो उन्होंने मुझे मून दे दिया |


 

जेल से भागा गधा..

एक शहरी बालक ने राह चलते पहली बार जेबरा देखा | तत्काल वो पिता की आस्तीन खींचता हुआ उत्तेजित स्वर में बोला - पापा , देखो जेल से भागा गधा |

 

किस दवाई से ठीक हुआ है..

रोगी- आपका यह मरीज ठीक हो चला डॉक्टर साहब फिर आप इस कदर परेशान क्यों है ? डॉक्टर -मुझे यह मालुम नही पड रहा है कि यह किस दवाई से ठीक हुआ है |


 

कटोरी लेकर खडा रहता है..

लडका अपनी गर्लफ्रेंड से - अमीर से अमीर आदमी भी मेरे पिताजी के आगे कटोरी लेकर खडा रहता है |
गर्लफ्रेंड - फिर तो तुम्हारे पिताजी बहुत अमीर होंगे |
लडका - नहीं वह गोलगप्पे बेचते है |


 

यार धोखा हो गया.....

छात्र अपने दोस्तों से - यार धोखा हो गया |
दोस्तों ने कहा - क्या हो गया ?
छात्र बोला - किताबों के लिए पैसे मंगवाए थे , घर वालों ने किताबें भेज दी ........


 

चाबी से स्टार्ट होना....

एक आदमी खडे -खडे चाबी से अपना कान खुजा रहा था |
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखते हुए बोला - भाई साहब , आप अगर स्टार्ट नहीं हो रहे तो धक्का लगाऊं |



 

फिर मिल गया तो....

पिता ने अपने पुत्र से कहा - तुम घबरा क्यों रहे हो ? डॉक्टर ने तो तुम्हें खतरे से बाहर बताया है |
पुत्र - पर पिताजी ! जिस ट्रक से मैं टकराया था | उस पर लिखा था , फिर मिलेंगे | 


 

लकडी और पानी ....

अध्यापक ने कपिल से पूछा - बताओ , लकडी पानी में क्यों नहीं डूबती ?
कपिल ने उत्तर दिया - क्योकि सर तैरना जानती होगी |


 

छोटा भया हुआ है .....

पिता ने पुत्री से कहा - तुझे एक खुशखबरी सुनाऊं , तेरा छोटा भाई हुआ है |
बेटी ने खुश होकर कहा - अच्छा ! ठहरिए , मैं मां को भी बता आऊं |


 

अरब के बाद क्या आता है..

अध्यापक ने एक बच्चे से पूछा - हजार के बाद लाख , फिर करोड , फिर अरब आता है , अरब के बाद क्या आता है ?
छात्र ने कहा - सर ! अरब के बाद ईरान आता है |


 

गधों के बहुत चित्र छप रहें है..

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से कहा - आजकल विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में गधों के बहुत चित्र छप रहें है |
दूसरे बच्चे ने कहा - आप भी अपना फोटो भेजकर देखिए ना |


गलती का परिणाम है यह..

डॉक्टर साहब अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ टहल रहे थे | तभी उनके सामने से एक अर्थी निकली |
डॉक्टर साहब ने पुत्र से पूछा - जानते हो बेटे ! यह क्या है ?
पुत्र - ( पुत्र जल्दी से बोला ) जी हां , किसी डॉक्टर की गलती का परिणाम है यह |


सुरंग किसने बनाई थी..

अध्यापक - (छात्रों से पूछा ) बताओं ! सबसे पहले जमीनदोज सुरंग किसने बनाई थी ?
पूरी कक्षा में केवल एक हाथ उठा |
अध्यापक ने कहा - अच्छा , तुम्हीं बताओं सूरज |
सूरज - जी सर ! केंचुओं ने बनाई थी |


राजा जनक का धनुष किसने तोडा.

शिक्षा अधिकारी -( छात्र से ) राजा जनक का धनुष किसने तोडा ?
छात्र - सर ! मुझे नहीं मालूम , मैंने नहीं तोडा |
शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक से पूछा - जरा आप ही बताइए |
अध्यापक - जी हमें नहीं पता , प्रिंसिपल साहब से पूछ लीजिए |
शिक्षा अधिकारी -( प्रिंसिपल साहब से ) -आप ही बताइए |

प्रिंसिपल -श्रीमान क्यों बात को बढाते हो , किसी बचें ने तोड
दिया होगा , आप हमसे उसके पैसे ले लीजिए |


 

घडी सबसे अच्छी हैं...

अमित ने बिट्टू से कहा - तुम्हारी घडी सबसे अच्छी हैं |
बिट्टू ने पूछा - कैसे ?
अमित ने कहा - सबसे तेज चलती है , यह किसी को भी आगे नहीं निकलने देती |


 

गुलाम कितने प्रकार के होते है...

अध्यापक - ( छात्रों से ) बताओं गुलाम कितने प्रकार के होते है ?
छात्र - सर ! चार प्रकार के |
अध्यापक - कौन-कौन से होते है ?
छात्र - पान का गुलाम , चिडी का गुलाम , हुक्म का गुलाम , और ईट का गुलाम 


 

मुन्नी का स्कूल ......

मां - ( मुन्नी से ) - बेटी ! स्कूल कैसा लगा ?
मुन्नी - मां ! स्कूल अच्छा तो लगा , लेकिन मास्टर साहब मुझसे वे ही सवाल पूछते है , जिनका जवाब मुझे पता नहीं होता | 

 

कोयला नहीं है...

मां ने अपने बेटे से कहा - बेटा ! कोयला नहीं है , रोटी कैसे बनेगी ?
बेटे ने कहा - मां आज चावल बना लेना |

 

शिक्षाप्रद बातें बता रहे थे..

अध्यापक कक्षा में छात्रों को चींटी के संबंध में शिक्षाप्रद बातें बता रहे थे |
अध्यापक - अब बताओ कि चींटी से हमें क्या सिख मिलती है |
छात्र - मास्टरजी चींटीयां यह बता देती है कि मां ने मिठाई कहां रखी है |

 

 

ईश्वर ने तुम्हे दो पेर दिए है...

पुत्र - पिताजी मुझे कार चाहिए |
पिता - नहीं बेटा अभी तुम छोटे हो |
पुत्र - नहीं मे तो अंदर बेठकर चलाऊंगा |
पिता - तुम्हे अभी पेदल ही चलना चाहिए आखिर ईश्वर ने तुम्हे दो पेर दिए है |
पुत्र - ब्रेक और एक्सीलेटर दबाने के लिए |

 

 

वे हमारी मुर्गिया खा जाते थे..

संता ने अपने मित्र से कहा -मेरे पापा सभी कुत्तों को जंगल में छोड आये |
बतां - लेकिन किस लिए ?
संता -कुत्ते घर की मुर्गियों को खा जाते थे |
बंता - लेकिन ! अब सारी मुर्गिया तुम्हारे पापा को खानी पडेगी |

 

 

मां टेलीफोन के तार इतने उंचे क्यों होते है.

एक बच्चे ने अपनी मां से कहा - मां टेलीफोन के तार इतने उंचे क्यों होते है ?
मां ने कहा - बेटा ! इसलिए कि उनमें आने वाली बात को कोई सुन न ले | 

 

 

वस्तु गरमी पाकर फैलती है..

अध्यापक - सुरेश ! सिद्ध करो कि वस्तु गरमी पाकर फैलती है |
सुरेश - गर्मियों में छुट्टियां फैलकर दो माह की तथा सर्दियों में सिकुडकर सिर्फ दस दिन की रह जाती है |

 

 

दो शीशे के सामने मंडरा रही थीं..

पुत्र ने पिताजी को बताया - पिताजी , कल मैने तीन मक्खियां मारी थीं , जिनमें दो मादा थीं और एक नर |
पिता ने आश्चर्य से बेटे को देखते हुए पूछा - लेकिन बेटा ! तुम्हें ये कैसे पता चला कि उनमें दो मादा थीं और एक नर ?
पुत्र - बडी सीधी -सी बात है , एक मक्खी आपकी व्हिस्की की बोतल पर बैठी थी और दो शीशे के सामने मंडरा रही थीं 

 

 

शादी का खर्चा......

एक बच्चे ने अपने पापा से पूछा - पापा ! शादी में कुल मिलाकर कितना खर्च होता है ?
पापा ने कहा - पता नहीं बेटा , मै तो अभी तक चुका रहा हूं |




खूब मरम्मत करूंगा ..

पुत्र ने पिताजी से पुछा - पिताजी , मै आगे नदी में नहाऊंगा |
पिता ने कहा - नहीं डूब जाओगे |
पुत्र - नहीं ! मुझे तैरना आता है |
पिता - ठीक है , अगर डूब गया तो घर जाकर तेरी खूब मरम्मत करूंगा |



तुम मेरी कक्षा में बातें कर रहें थे..

अध्यापक ने एक लडके से कहा - क्यों लडके | तुम मेरी कक्षा में बातें कर रहें थे ?
छात्र ने जवाब दिया - नहीं सर ! मै सोते वक्त किसी से बातें करना पसंद नहीं करता |




इतनी सारी गलतियां करते हो..

टीचर ने क्लास में लडके की कॉपी चेक करते हुए उससे कहा - मुझे हैरानी है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो |
लडके ने खडे होकर कहा - ये सारी गलतियां मैने अकेले नहीं की सर , मेरे पापा ने भी इसमें मेरी सहायता की है |



घोडे पर निबंध लिखने को कहा था..

एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा था उसके पिता ने पूछा - तुम यहां क्यों बैंठे हों ?
पुत्र - पिताजी ! कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंध लिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं |



तुम्हारे घर में नया बेबी आया है.

अध्यापक - राकेश , सुना है , तुम्हारे घर में नया बेबी आया है ?
राकेश - जी नया क्यों कहते है आप ? जब रोता है तो ऐसा लगता है कि बरसों से रोना सीखकर आया है |



रेडियो और टी.वी में क्या अंतर है..

पुत्र ने अपनी मां से कहा - मां , रेडियो और टी.वी में क्या अंतर है ?
मां - बेटा , मै और तुम्हारे पिताजी बंद कमरे में लडते है तो रेडियो है , और लडते-लडते कमरे के बाहर आ जाए तो टी.वी समझो |



तुम्हारें प्रैक्टिकल चल रहें है..

मां - तुम कहते हो कि तुम्हारें प्रैक्टिकल चल रहें है , जबकि राजनीतिक उथल-पुथल के कारण स्कूल कॉलेज बंद पडे है |
पुत्र - यही तो हमारे प्रैक्टिकल है , मै राजनीतिशास्त्र का छात्र जो हूं |



और उल्लू देखा..

पिता ने लडके से क्रोध में आकर पूछा - तुमने गधा देखा है ?
पुत्र - जी हां |
पिता - और उल्लू देखा ?
पुत्र - जी हां |
पिता ने कहा - तुम्हारी शक्ल दोनों की तरह है |
पुत्र - पर माताजी कहती है कि मेरी शक्ल ठीक आपके जैसी है |



अंडे कौन देता है..

पिता ने पुत्र से पुछा - बताओ बेटे ! सबसे अधिक अंडे कौन देता है ?
पुत्र ने झट से बोला - मेरे गणित के अध्यापक , मेरी कॉपी पर 



किस ताल के विषय में अधिक जानते हो..

संगीत के अध्यापक ने अपने एक छात्र से पूछा-तुम किस ताल के विषय में अधिक जानते हो ?
छात्र ने तुरंत उत्तर दिया - सर ! में हडताल के विषय में अधिक जानता हुं |





तो अब रात में भी जागकर पढा करो ..

पिता -बेटा ! परीक्षा आ गई है अब तुम्हें दिन -रात पढना चाहिए |
बेटा - पिताजी ! दिन में तो मैं खूब पढता हूं मगर रात में सोता हूं |
पिता - तो अब रात में भी जागकर पढा करो |
बेटा - मगर पिताजी एक दिन तो आप कह रहें थे कि रात में तो उल्लू जागा करते है |



तिनका का बहुवचन क्या है..

आध्यापक - बताओं बच्चों तिनका का बहुवचन क्या है ?
छात्र कपिल ने कहा - झाडू |


घोडों की रेस देखना चाहते है..

किरायेदार-भाई साहब आपने केसा मकान मुझे किराये पर दिया है ?मकान में तो चूहे ही चुहे दोडते रहेते है | मालिक - तो क्या आप इतने कम किराये में घोडों की रेस देखना चाहते है | 



क्योंकि मै तेरा बाप हूं ...

सोमू - डैडी ... मै आपसे ज्यादा काबिल हूं |
डेडी - मै काबिल हूं , क्योंकि मै तेरा बाप हूं |
सोमू- तो आपको मालूम होगा कि अमेरिका की खोज किसने की ?
डेडी - हां मालूम है , कोलम्बस ने |
सोमू -उसके डेडी ने क्यों नहीं की , बोलो , वे तो उससे ज्यादा काबिल होंगे |



अपनी बीवी की बात न काटिए..

विवाहित पुरुषों की नेक राय |
कभी अपनी बीवी की बात न काटिए | उसे थोडी देर बोलने दीजिए | फिर वो खुद ही अपनी बात काटने लगेगी |


किराया माफ कर दूंगा...

मकान मालिक - पिछले साल भी तुमने किराया नहीं दिया यदि आज भी तुम आधा किराया दे दो तो मै आधा किराया माफ कर दूंगा |
किराएदार - यह तो नाइन्साफी है | ऐसा करें आधा किराया मैं भूल जाता हूं और आधा आप भूल जाएं | 


| दोनों अभी खा लो.......

मरीज - डॉक्टर साहब आज सवेरे से मेरे सिर में और पेट में दर्द हो रहा है |
डॉक्टर - यह लो एक गोली पेट दर्द के लिए और एक सिर दर्द के लिए | दोनों अभी खा लो |
मरीज - लेकिन डॉक्टर साहब , खाने के बाद गोलियों को कैसे पता चलेगा कि किसको किस तरफ जाना है ?



एक गेहूं की बोरी दस आती हैं...

एक बार एक व्यक्ति अपने पुत्र को अपने जमाने की बात बता रहा था - बेटा , हमारे जमाने में एक गेहूं की बोरी दस रुपये की आती थी |
पुत्र - पिताजी , गेहूं की बोरी तो अब भी दस रुपये की ही आती है | बस उसमें गेहूं नहीं होता |


गला काटना सीख गया हूं...

एक आदमी ने अपने बेटे को दर्जी का काम सीखने को बिठाया |
दो महीने तुम्हें काम सीखते हो गए | इन दो महीनों में तुमने क्या सीखा ?
बेटे ने जवाब दिया - गला काटना सीख गया हूं , अब जेब काटना सीख रहा हूं |



बोलो ,क्या चाहिए......

प्रेमी - आज मै तुमसे बहुत खुश हूं | बोलो ,क्या चाहिए ?
प्रेमिका ( खुश होकर ) - हीरों का हार |
प्रेमी - अच्छा , यह लो धागा , हीरे फिर ला दूंगा |



मुलाकात तो कुल चार दिन हुए...

प्रेमी - हमारी मुलाकात तो अभी कुल चार दिन की है , और तुमने मुझसे विवाह करने का फैसला कर लिया |
प्रेमिका - लेकिन मै उस बैंक में तीन साल से हूं , जिसमें तुम्हारा एकाउन्ट है |




अण्डे से बच्चे कैसे निकलते है..

अध्यापक - श्याम तुम्हें यह सोचकर आश्चर्य नहीं होता कि अण्डे से बच्चे कैसे निकलते है |
श्याम - होता है सर ! पर उससे ज्यादा यह सोचकर होता है , कि बच्चे अण्डे के अन्दर कैसे घुसते है |




यह हाथ नचाना और मुंह बिचलाना बन्द करो

दांत का डॉक्टर - यह हाथ नचाना और मुंह बिचलाना बन्द करो | अभी तो मैने तुम्हारें दातों को छुआ तक नहीं है |
मरीज - छुआ तो नहीं है , पर आप मेरे पैर की उंगलियों पर खडे हैं |



तुझे यहां क्या मिलेगा...

एक भिखारी बैंक में चला आ रहा था | बैक चौकीदार ने उससे कहा - जा बाबा , तुझे यहां क्या मिलेगा ?
भिखारी - बेटा , मै मागने नहीं , ५००० रु. जमा करवाने आया हूं |




एक लाख की लॉटरी लग जाए..

दो भिखारी भीख मांगने जा रहे थे |
पहला बच्चा बोला - अगर तुम्हारी एक लाख की लॉटरी लग जाए तो तुम क्या करोगे |
दूसरा बच्चा बोला - मै उन रुपयों की कार खरीदूंगा , जिसमें बैठकर हम दोनों भीख मांगेंगे |




क्यों तुझे घर आकर भीख मांगना अच्छा लगता है

कपिल ( भिखारी से बोला ) क्यों तुझे घर आकर भीख मांगना अच्छा लगता है |
भिखरी बच्चा - मुझे बिलकूल भी अच्छा नहीं लगता , आप मेरे घर आकर भीख दे देना |




अब वहां एक ही रखा हुआ है ..

मां - बेटा कल आलमारी मे दो लड़डू रखे थे , अब वहां एक ही रखा हुआ है |
बेटा - मां अधेंरे के कारण मुझे दुसरा लड़डू नहीं दिखाई दिया |



तब आपकी उम्र क्या थी...

पिता ने पुत्र से कहा - जब मै तुम्हारी उम्र का था तो कभी झूठ नही बोलता था |
पुत्र -कृपया बताइए कि जब आपने झूठ बोलना शुरु किया , तब आपकी उम्र क्या थी ?




अध्यापक की नौकरी..

अध्यापक - बताओ , विज्ञान से हमें क्या विशेष लाभ होता है ?
छात्र - जी विज्ञान से आपको तो बहुत लाभ हुआ , अध्यापक की नौकरी और ऊपर से ट्यूशन भी |



पास फाटक क्यों लगाए गए है.

अध्यापक - बताओ रेलवे लाइनों के पास फाटक क्यों लगाए गए है ?
छात्र - सर ! जिससे रेलगाडी शहर में न घुस पाए



उपस्थिति बहुत कम है..

अध्यापक - दीपक तुम्हारी उपस्थिति बहुत कम है , अब तुम्हें परीक्षा भवन में नहीं बैठने दिया जाएगा |
दीपक - सर ! कोई बात नहीं , मै खडे -खडे परीक्षा दे दूंगा |





मैं सुन्दर हूं ...

पत्नी - आजकल ये फकीर बडे फरेबी होते है |
पति - क्यों क्या बात हुई ?
पत्नी - हुआ यह जी, एक फकीर की गरदन में तख्ती लटक रही थी , जिस पर लिखा था , जन्म से अंधा , उसे मेने एक
अठन्नी दी तो कहने लगा - हे सुन्दरी भगवान तुम्हें खुश रखे , कैसे मालूम हुआ कि मैं सुन्दर हूं |
पति - तब तो वह वास्तव में अन्धा होगा | 



हाथी को चूहा समझना...

एक जंगल में हाथी का बच्चा जा रहा था , एक चूहा बिल में से निकला ..हाथी को देखा तो सोचते हुए - बडा मोटा है | उसने उसकी उम्र पूछी |
चूहा - तुम्हारी उम्र कितनी है ?
हाथी के बच्चे ने कहा - छः महिने का हुं | और तुम्हारी क्या उम्र है |
चूहा बोला -उम्र तो मेरी भी छः महिने है , लेकिन मै हमेशा बीमार रहता हूं |



छोटे भाई को दो रुपये देती..

अध्यापक - तुम्हारी मां , तुम्हें एक रुपया तथा छोटे भाई को दो रुपये देती है तो बताओ दोनों को मिलाकर क्या होगा ?
सुरेश - सर ! झगडा हो जाएगा |




मनुष्य ओ गधा कहा जा...

अध्यापक - बताओ गधे और मनुष्य में क्या फर्क है ?
छात्र - मनुष्य को गधा कहा जा सकता है परंन्तु गधे को मनुष्य नहीं कहा जा सकता है | 



मै शासीशुदा हूं ..

प्रेमी - मैने आज तक तुमसे एक बात छुपाई कि मै शासीशुदा हूं |
प्रेमिका - ओह , मै तो बेकार ही डर गई थी , मैने सोचा था कि तुम ये कहोगे कि ये कार किसी दूसरे की है |



मुझसे विवाह करने ..

प्रेमी - हमारी मुलाकात तो अभी कुल चार दिन की है और तुमने मुझसे विवाह करने का फैसला कर लिया |
प्रेमिका - लेकिन मै उस बैक में तीन साल से हूं , जिसमें तुम्हारा एकाउन्ट है | 




कुछ खा लेना..

राजू ने भिखारी से कहा - लो दस पैसे , कुछ खा लेना |
भिखारी- रहने दो बेटा , मै लंच टाइम में भीख नहीं मांगता |



! बरसात से क्य लाभ है..

टीचर - बताओ बच्चों ! बरसात से क्या लाभ है ?
छात्र - सर ! हमारी दुकान मे रखी छतरियां और बरसातियां फटाफट बिकने लगती है |



तैरना नहीं सीख लूंगा

सुरेश - आओ दिनेश ! तैरने चलते है |
दिनेश - नहीं मेने कसम खाई है कि जब तक तैरना नहीं सीख लूंगा , तब तक पानी के पास तक नहीं जाऊंगा | 



अस्पताल नजदीक...

टीचर - बताओ बच्चों चलती बस से कब उतरना चाहिए ?
छात्र - सर ! जब अस्पताल नजदीक आ जाए तो चलती बस में से उतरना चाहिए |



गणित में बात क्यों नहीं करतें..

एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा - सर ! अंग्रेजी के अध्यापक साहब तो अंग्रेजी में बातें करते है | आप भी गणित में बात क्यों नहीं करतें ?
गणित अध्यापक - ज्यादा तीन पांच न कर फोरन नौ -दो ग्यारह हो जा , नहीं तो चार पांच रख दूगां तो छठी का दूध याद आ जाएगा |



वह चोरी करता है..

अध्यापक ने बच्चे से कहा - वह चोरी करता है | इस वाक्य का भविष्य काल बताओ |
बच्चा - सर ! इसका भविष्य काल है , वह जेल जाएगा | 




मां में भी तलाब में तैरना चाहता हुं..

पुत्र - मां में भी तलाब में तैरना चाहता हुं ?
मां - नहीं ! बेटा डूब जाओगे |
पुत्र - लेकिन पिताजी तो घंटे -भर से तालाब मे तैर रहें है |
मां - बेटा तुम्हारे पापा का बीमा हो चुका है | 



दो कारें भी पुरानी -सी गरीब थी..

एक धनवान परिवार की लडकी से स्कूल में एक गरीब परिवार पर लेख लिखने को कहा गया |
लडकी ने लिखना शुरु किया - एक बहुत गरीब परिवार था | पिता गरीब था | मां गरीब थी | बच्चे भी गरीब थे , परिवार के नौकर भी दो-चार थे , वे भी गरीब थे | दो कारें भी पुरानी -सी गरीब थी |
रसोइया भी गरीब था , बाग का माली भी गरीब था |
अर्थात परिवार में सभी लोग गरीब थे |



शोर किया तो....

अध्यापक - बच्चों अगर तुमने शोर किया तो में बाहर चला जाऊंगा |
एक बच्चा - सर ! आप यहीं पर बैठे रहें , हम बाहर चले जाते है | 



बेडरुम में लगे आइने को हटा दो..

पति -( पत्नी से बोला ) आज सुबह न मालूम किसका मुंह देखकर उठा था कि दिन का खाना नसीब नहीं हुआ ?
पत्नी बोली - मेरी मानो , बेडरुम में लगे आइने को हटा दो , वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी |


मम्मी घर में नहीं है..

एक फकीर ने आवाज लगाई - अल्लाह के नाम पर खाना दे दो |
घर के भीतर से जवाब मिला - बाबाजी ... मम्मी घर में नहीं है |
फकीर बोला- मैं खाना मांग रहा हूं , मम्मी को नहीं | 



जो चुपचाप खरीदारी करें..

दो दोस्त आपस में बातचीत करते हुए |
पहला दोस्त - तुम्हें कैसे पता चला कि आने वाले पति-पत्नी है या प्रेमी -प्रेमिका ?
दूसरा दोस्त - जो चुपचाप खरीदारी करें वो प्रेमी- प्रेमिका है . और जो केवल मोल -तोल करते हुए झगडें -वे पति-पत्नी |



बच्चों तुममें से स्वर्ग कौन जाएगा.

अध्यापक - बच्चों तुममें से स्वर्ग कौन जाएगा ? सबने हाथ खडाकर दिया , केवल एक छोटी लडकी ने नहीं किया |
अध्यापक तुम क्यो नहीं जाना चाहती ?
लडकी - मां ने कहा है कि पाठशाला से सीधा घर नहीं आई तो टांगे तोड दूंगी |



यदि तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो..

अध्यापक ने छात्र से कहा - यदि तीसरा विश्वयुद्ध हुआ तो उसका क्या परिणाम होगा ?
छात्र ने उत्तर दिया - सर ! हमारी इतिहास की किताब में एक पाठ और बढ जाएगा |



खटमल मारने की दवा है.

बच्चा - क्या आपके पास खटमल मारने की दवा है ?
दूकानदार - हां , है |
बच्चा - तब ठीक है , मे घर से सारे खटमल लेकर अभी आता हुं



तुमसे शादी की है..

शादी के तीसरे दिन पत्नी ने अपने निखट्टू पति से मन की इच्छा जाहिर की , मैने बी ए पास किया है , अगर नौकरी
करूं , तो आपको एतराज होगा ?
पति - तुम भी कमाल करती हो , इसी उम्मीद पर तो मैंने तुमसे शादी की है |




अंडे पेट में ही न उबल जाएं..

दो बच्चे बैठे आपस में गप्प हांक रहे थे | एक लडका बोला - मैने एक पहाड पर इतनी सर्दी देखी कि शब्द मुंह से बर्फ बनकर निकलते थे और उन्हें उठाकर अंगीठी पर गरम करने पर हम बात सुन पाते थे |
दूसरा लडका - मै एक ऐसे शहर में होकर आया हूं | जहां बला की गरमी पडती है , वहां लोग मुर्गियो को बर्फ खिलाया करते है , ताकि अंडे पेट में ही न उबल जाएं |



तुम कोई बात नहीं सुनते..

पत्नी - ( पति से ) तुम कोई बात नहीं सुनते | एक कान से सुनते हो , दूसत्रे कान से निकाल देते हो |
पती - और तुम दोनों कानों से सुनती हो और उसे मुंह से निकालती हो |



भाप क्या है...

अध्यापक -बताओ भाप क्या है ?
सुरेश - गरमी से पागल हुए पानी को भाप कहते है |



अपनी कक्षा के मॉनिटर थे.

बाप -बेटे को डांटते हुए - क्या तुम जानते हो कि नेहरु जी जब तुम्हारी उम्र के थे तो अपनी कक्षा के मॉनिटर थे ?
बेटा - हंसते हुए बोला - अच्छी तरह जानता हूं , और क्या आप जानते है कि जब वह आपकी उम्र के थे तो भारत
के प्रधानमंत्री थे | 



आपको बाहर जाना होगा...

एक बोर नाटक के प्रदर्शन के दौरान एक बच्चा जोर-जोर से रोने लगा तो मैनेजर ने कहा - यदि आप बच्चे को चुप
नहीं करा पाते है ,तो आपको बाहर जाना होगा हम टिकट के पैसे वापिस कर देंगे |
यह सुनकर नाटक देख रहे कई लोगों ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को चिकोटी काटकर रुलाना शुरु कर दिया |



यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता ..

शिक्षक ने छात्र से को समझाते हुए कहा -एक बार न्यूटन बाग में बैठा था तभी पेड से सेब गिरा |
यह देखकर न्यूटन ने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत की खोज की | तुमने इससे क्या सीखा ?
छात्र - सर ! यदि न्यूटन कक्षा में बैठा होता , जैसे कि हम बैठे है , तो वह कभी गुरुत्वाकर्षण बल के
सिद्धांत की खोज नहीं कर पाता | 



होटल मे हनीमून

होटल मे एक जोडा हनीमून के लिए ठहरा हुआ था | पति देव अपनी कह रहे थे - मुझे तुमसे मौहब्बत है |
तुम मेरे दिल की रोशनी हो , तुम मेरी जान और आत्मा की रोशनी हो ,
तभी पास के कमरे से आवाज आयी रोशनी बंद करो , आधी रात हो गई है |




शोले की स्टोरी

मॉ-बेटा क्या कर रहे हो ?
बेटा- पढ़ रहा हूं|
मॉ- शाबास! क्या पढ रहे हो?
बेटा- जी फिल्म शोले की स्टोरी| 




धीमी गाडी

टिकट चेकर बोला- अम्मा जी ! आपका टिकट तो धीमी गाडी का है , तेज गाडी में कैसे बैठ गई ?
अम्मा - इसमे मेरी क्या गलती है , जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाडी धीमी चलाए | 




दवा और दारू ....

दवा और दारू में क्या फर्क होता है? दवा गर्ल फ्रेंड की तरह होती है जो कि एक्सपायरी डेट के साथ आती है और दारू बीवी की तरह होती है, जितनी पुरानी होगी उतना ही सिर चढ के बोलती है |




फिर लेट कैसे हो गई ...

1. टीचर -तुम आज लेट क्यों हो गई? लड्की -सर , एक लडका मेरा पीछा कर रहा था | टीचर -पर ऐसे में तो तुम्हें जल्दी आना चाहिए था , फिर लेट कैसे हो गई ? लडकी - सर , वो बहुत धीरे-धीरे चल रहा था |



सोकर उठने से पहले दो चमच लेना है

रोगी- डॉक्टर साहब मुझे पता नही चल रहा है ,कि मेरे शरीर मे दर्द कहा हो रहा हैं | डॉक्टर - घबराओ मत अभी चेकप करता हुं | रोगी- डॉक्टर साहब मुझे दवाईया दे दों ? डॉक्टर - यह दवाई लो जिसे तुम रात को नींद आने के बाद दो चमच तथा , सोकर उठने से पहले दो चमच लेना है | रोगी- मगर साहब दिन में कोनसी दवाई लेनी है | डॉक्टर - दिन में रोज डॉक्टर को चेक कराओ बिमारी का पता चल जाएगा |




मेरे एक महिने के सारे कार्यक्रम रद्द्द

मंत्री जी की शादी होने वाली थी | उन्होंने अपने पी. ए. को बुलाकर कहा- मेरे एक महिने के सारे कार्यक्रम रद्द्द कर दो | अगले दिन मंत्री जी ने -अपने पी. ए को बुलाकर पूछा -कार्यक्रम रद्द्द करने में कोई परेशानी तो नहीं हुई | पी.ए. -कोई खास नही -बस एक महिला एक घंटे समझाती रही कि रविवार को उससे आपका विवाह होने वाला है



अगले साल किराया और बढ जाएगा

अध्यापक-रेल किराया इतना अधिक बढ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है | इसका कारण बताइये | छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है | अगले साल किराया और बढ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए | 



यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो

नेताजी - चिल्ला -चिल्ला कर कह रहे थे -हर आदमी को हर चीज मिलनी चाहिए | जो चीज तुम्हें अच्छी लगे ,ले लो | यदि तुम्हें भूख लगे तो खाने की दूकान लूट लो | यदि ठण्ड लगे तो दुकान का सबसे अच्छा सिला कोट उठा लो.... भाषण देने के बाद वे मंच से नीचे उतरे और चिल्लाए -अरे मेरी साइकिल कौन उठा ले गया ?





इसको वक्त से पहले ही क्यों मारा..

चित्रगुप्तः-महाराज इस लडके की जान क्यों ले ली ?
यमराज -क्यों आपको क्या परेशानी है !
चित्रगुप्त-महाराज , इसको वक्त से पहले ही क्यों मारा ?
यमराज -क्या करूं , मार्च महिने के अतः में टार्गेट पूरा करना पडता है |




हाथी के नकली दांत.....

ग्राहक -जनाब , आपके हाथी दांत के गहने तो सारे बनावटी निकले |
दुकानदार- हुजुर , गहने तो असली थे लगता है कि उस हाथी ने दांत नकली लगाये होंगे |


गुप्त बाते.....

प्रेमी - प्रिय ! अभी हम अपनी शादी की बात पूर्णतः गुप्त रखेंगे |
प्रेमिका - नहीं मै यह बात अपनी सहेली मंजरी को अवश्य बताऊंगी , क्योंकि वह कहती थी तुमसे कोई बेवकूफ
ही शादी कर सकता है | 



शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा..

क्यों तुम्हारे दांत कैसे टूट गए ? प्रेमिका ने प्रेमी से पूछा |
हंसने के कारण , प्रेमी ने झेंपते हुए कहा |
हंसने के कारण ? प्रेमिका ने आश्चर्य से पूछा |
प्रेमी -कल मै एक पहलवान को देखकर हंस पडा था , शरमाते हुऐ प्रेमी ने कहा | 


मिलने नही आता है ....

जेलर - क्या बात है , सुखीराम तुम्हे कभी कोई भी जेल में मिलने नही आता है ?
कैदी - क्या करूं साहब हो सभी.............
जेलर - सुखीराम तुम्हारा कोई सगा - संबंधी नहीं है इस दुनिया मै
कैदी - सब है, भाई -बाप , और यार -दोस्त |
जेलर - पर तुमसे मिलने क्यों नहीं आते ?
कैदी - साहब वो सभी इसी जेल में सजा काट रहे है तो



,जो कल रेस में भाग लेने वाली है |

पत्नी - नींद में तुम राजरानी ,राजरानी ,क्या बडबडा रहे थे ? आखिर यह राजरानी है कौन ?
पति - राजरानी ? ओह , यह वही घोडी है ,जो कल रेस में भाग लेने वाली है |
पत्नी - तो फिर कल दो बार तुम्हारी उसी घोडी का फोन आया था |




लेकिन फटे नोट नही चलते.....

डाकखाने का क्लर्क - यह सौ सौ के सभी नोट फटे हुए है !
मनीऑर्डर वाला - क्यों भई अगर ये फटे हुए है तो तुम्हें क्या तकलीफ है ?
क्लर्क - लेकिन फटे नोट नही चलते है?
मनीऑर्डर वाला - रूपये मै अपनी बीवी को तो भेज रहा हूं , सही भेजूं या फटे , मेरी मर्जी |



तेज गाडी में कैसे बैठ गई...

टिकट चेकर बोला- अम्मा जी ! आपका टिकट तो धीमी गाडी का है , तेज गाडी में कैसे बैठ गई ?
अम्मा - इसमे मेरी क्या गलती है , जाकर अपने ड्राइवर से कहो कि गाडी धीमी चलाए |



छः महिने का किराया है.....

मकान मालिक - तुम्हारी और छः महिने का किराया है , और तुम केवल बीस रूपए दे रहे हो ?
किराएदार - ले जाओ लालाजी , अगर पिछले दरवाजे की चौकट तौडकर न बेचता तो यह भी नहीं मिलते |




डार्लिंग तुम्हारी उम्र क्या है..

प्रेमी- डार्लिंग तुम्हारी उम्र क्या है ?
प्रेमिका - बीस साल |
प्रेमी - पर दो साल पहले भी तुमने अपनी उम्र यही बताई थी
प्रेमिका - मैं एक बार कही हुई बात से कभी फिरती नहीं | 




तमाचे मार रहा था ........

एक पागल बैठा अपने गालों पर तमाचे मार रहा था |
एक सज्ज्न उसके पास आकर बोले- अरे भई पागल है क्या , जो अपने ही हाथों से खुद को पीते जा रहा है |
पागल उठा और सज्जन के गालों पर तमाचे मारने लगा |



शायद यह चोरी का है...

प्रेमिका - चलते वक्त तुम्हारा जूता बहुत आवाज करता है , शायद यह चोरी का है ?
प्रेमी - अगर ऐसा होता , तो कोट , पतलून तथा टोपी से भी ऐसी आवाज आना चाहिए | 



तमाचे मार रहा था ........

एक पागल बैठा अपने गालों पर तमाचे मार रहा था |
एक सज्ज्न उसके पास आकर बोले- अरे भई पागल है क्या , जो अपने ही हाथों से खुद को पीते जा रहा है |
पागल उठा और सज्जन के गालों पर तमाचे मारने लगा |



अपनी एक बंद;...............

पिंटू पापा के साथ घूमकर लौटा और मम्मी से बोला ..................................
पिंटू-मम्मी मम्मी , पापा को लडकियों की तरफ देखना अच्छा नहीं लगता |
मम्मी- क्यों बेटा ................................................................................. ?
पिंटू- जब भी सडक पर कोई लडकी दिखती है , तो पापा अपनी एक बंद कर लेते है | 





हौसला रखो भाई....

एक व्यक्ति की पत्नी मर गई शवदाह के दौरान पत्नी का प्रेमी फूट-फूटकर रो पडा | पति ने उसे सांत्वना देते हुए कहा , हौसला रखो भाई , मैं दोबारा शादी कर लूंगा | 




आत्महत्या कर लूं ....

विमल -मै अपनी जिन्दगी से तंग आ गया हूं | सोचता हूं आत्महत्या कर लूं |
चमन - मेरी सलाह मानो तुम भी वही करो , जो मैने किया था |
विमल - क्या किया था , तुमने !
चमन -........................................शादी |



बस धरती का

विमल- अन्जू, तुमने अपना प्यार देकर मुझे धरती का सबसे सुखी व्यक्ति बना दिया |
अन्जू- बस धरती का , परसों जिस नौजवान से मेरी मुलाकात हुई थी , वह तो धरती और आसमान दोनों की ही बात कर रहा था |




जल सक्ति.......

संता -वह कौन -सी शक्ति थी , जिसने तुम्हें अपनी प्रेमिका से समझौता करने पर विवश किया ?
बंता- जल सक्ति |
संता - यार ठीक -ठीक बताओ , मजाक मत करो |
बंता - मै सच कह रहा हूं | मै उसके आंसू सहन नही कर सका



जौहरी की दुकान खोलूंगा..

जेलर -अब जेल से छुटकर क्या करोगे ?
कैदी - जौहरी की दुकान खोलूंगा |
जेलर -जौहरी की दुकान खोलने के लिए रुपया कहां से लाओगे ?
कैदी -हुजूर जौहरी की दुकान खोलने के लिए तो सिर्फ एक हथौडे की जरुरत होती है | 




चूमने की कोशिश....

प्रेमिका-अगर तुमने मुझे चूमने की कोशिश की तो मै चीख पडूंगी |
प्रेमी -- पर यहा तो दूर -दूर तक किसी का नामोनिशान नहीं है
प्रेमिका -वो तो मुझे पता है लेकिन फिर भी मै खुद को तसल्ली देना चाहती हूं |





No comments:

Post a Comment